Surprise Me!

Breaking News Bihar: Nalanda में मंत्री को दौड़ाया! Shravan Kumar के काफिले पर हमला | Oneindia Hindi

2025-08-27 31 Dailymotion

Breaking News: मंत्री श्रवण कुमार पर जानलेवा हमला, नालंदा में बवाल! बिहार के नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। <br />बिहार के नालंदा में जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार पर जानलेवा हमला किया गया है। यह घटना तब हुई जब मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक सड़क हादसे के पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव पहुंचे थे। हमलावरों ने मंत्री के काफिले का कई किलोमीटर तक पीछा किया और उन्हें खदेड़कर भगा दिया। इस हमले में मंत्री के सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं। यह घटना बिहार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और राजनीतिक गलियारों में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। <br />इस हमले से बिहार की राजनीति में गर्माहट आ गई है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मंत्री के काफिले पर हमला करने की हिम्मत कौन कर सकता है और इसके पीछे क्या मंशा थी? पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की ओर भी इशारा करती है, जहां अब मंत्री और विधायक भी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं। <br />यह पूरा मामला नालंदा के हिलसा थाना इलाके के मलावां गांव का है, जहां एक दुखद सड़क हादसे के बाद मंत्री और विधायक पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। इसी दौरान उन पर यह हमला हुआ। घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। <br /> <br />About the Story: <br />This video covers a breaking news incident from Nalanda, Bihar, where JDU minister Shravan Kumar's convoy was attacked by unknown assailants. The minister and a local MLA were visiting a family affected by a road accident when the attack occurred. Security personnel were injured, raising concerns about law and order in the state. <br /> <br />#ShravanKumarAttack #NalandaNews #BiharPolitics #BreakingNews<br /><br />~ED.108~GR.124~HT.96~

Buy Now on CodeCanyon